Monday, 11 January 2016

स्वामी विवेकानंद जयंती एवं युवा दिवस की शुभकामनाओं के साथ समर्पित युवा देश का युवा गीत:



युवा देश की युवा शक्ति का, आओ हम गुणगान करें
नए खून पर नए जोश पर, आओ हम अभिमान करें

अपनी पर आ जांए तो, पत्थर को तरल बना देते
दुश्मन की हर साँसों को ये, पल मे गरल बना देते
और शिला पर दूब उगाना, इन तरुणों को आता है
और दहकते शोलों से भी, रास रचाना भाता है
ऐसे अपने बंधु युवा जो, उनकी हम पहचान करें
युवा देश की युवा शक्ति का, आओ हम गुणगान करें

जब जब संकट पड़ा देश पर, घोर अंधेरा छाया है
आजाद भगत या राजगुरू, जाँबाज सामने आया है
स्वागत इनको कब भाया, महलों की शहनाई का
हमने जज्बा देखा है इन, तरुणों की तरुणाई का
आओ भूलें अहम आज हम, इनको और जवान करें
युवा देश की युवा शक्ति का, आओ हम गुणगान करें

अबला का रक्षण करना हो या, अर्थ व्यवस्था बिगड़ी हो
संस्कार जब तार तार हों, भ्रष्टाचारी खिचड़ी हो
रक्षक ही जनता के भक्षक, अगर कभी हो जाते हैं
तरुणाई के तेवर ही तब, सच्ची राह दिखाते हैं
आओ ऐसे तरुणों का हम, आज यहाँ सम्मान करें
युवा देश की युवा शक्ति का, आओ हम गुणगान करें

दुश्मन जब जब सीमा पर, हमको आँख दिखाता है
और दरिन्दा घर मे घुस कर, कत्लेआम मचाता है
दर्द कई पर एक दवा है, जोश जवानी को देखो
ढाल बनी है रक्षण की उस, युवा रवानी को देखो
देश उन्हे सौंपे फिर उनको, नेह स्नेह का दान करें
युवा देश की युवा शक्ति का, आओ हम गुणगान करें

No comments:

Post a Comment